मथुरा : हाईवे थाना क्षेत्र के नवादा कट के पास उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 15 वर्षीय दक्ष दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होते हुए दक्ष को रौंद दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दक्ष को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही दक्ष की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.
अनियंत्रित कार ने किशोर को रौंदा, मौत - नवादा कट के पास दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र का है, जहां 15 वर्षीय किशोर को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम का रहने वाला 15 वर्षीय दक्षिण अपने घर से जब नवादा कट के नजदीक पहुंचा तो सड़क पार करते समय उसे एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होते हुए रौंद दिया. हादसा देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कार चालक अपनी कार को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में दक्ष को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी की मौत हो गई.