मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी शनिवार सुबह हुई, जब राहगीरों ने किशोर के शव को लोहे के गेट पर लटका देखा. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के नीम गांव का रहने वाले मृतक के परजिनों ने बताया कि धर्मेंद्र(16) गोवर्धन में एक परचून की दुकान पर मजदूरी का कार्य करता था. शुक्रवार कि सुबह भी वह रोजाना की तरह परचून की दुकान पर कार्य करने के लिए गया था. शुक्रवार देर शाम जब उसका कार्य खत्म हो गया, तो वह दुकान से घर जाने के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी धर्मेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका.