उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वृंदावन पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा - pollution control board mathura

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने वृंदावन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां भी सफाई व्यवस्था को लेकर कमी पाई गयी. उसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये.

कचरे को उठाते सफाईकर्मी

By

Published : Jun 15, 2019, 8:23 PM IST

मथुरा:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम वृंदावन में नगर निगम के वृंदावन जोन कार्यालय पहुंची. टीम ने निगम के अधिकारियों से नगर में बने डंपिंग ग्राउंड के बारे में चर्चा कर पागल बाबा डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया.

कचरे को उठाते सफाईकर्मी

यहां कूड़ा निस्तारण का कार्य एसवीएम इन्फ्रांस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मार्च से कर रही है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्लांट नगला कोल्हू पर कूड़े करकट का अभी पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो पा रहा है. यहां तक कचरे से कंपोस्ट बनाने का भी काम शुरू नहीं हो सका है. कर्मचारी भी बगैर मॉस्क और ग्लव्स लगाए हुए काम रहे हैं.

सफाई व्यवस्था की पड़ताल:

  • नगर निगम के अधिकारी कान्हा पशु आश्रय योजना के पीछे बने डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे .
  • एक सप्ताह में कंपोस्ट प्लांट को प्रारंभ करने के लिए कंपनी को निर्देश दिए हैं.
  • जहां कर्मचारी बगैर मॉस्क और ग्लव्स लगाए काम रहे थे.

नगर के कचरे को देखते हुए पालिका के कार्यकाल में बनाए गए डंपिंग ग्राउंड की भूमि पर्याप्त नहीं है. इसके लिए अन्य भूमि चिन्हित की गई है ,जिसका निरीक्षण किया गया है.

अजीत कुमार ,संयुक्त नगर आयुक्त


ABOUT THE AUTHOR

...view details