मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास मंगलवार को खुले नाले में गिरे गोवंश को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम क्रेन की मदद से काफी मशक्कत गोवंश को नाले से निकालने में सफल हुई. बताया जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम को सूचना दी थी, लेकिन कोई भी निगम कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.
दरअसल, मंडी चौराहे के नजदीक एक आवारा गोवंश खुले नाले में गिर गया, जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो आसपास के दुकानदारों ने नगर निगम कर्मियों को सूचना दी. परंतु कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की सहायता से पुलिस ने क्रेन के सहारे गोवंश को नाले से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.