उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गोवंश की बचाई जान - मंडी चौराहा मथुरा

मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र में मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नाले में गिरे गोवंश की जान बचाई. इस ऑपरेशन में क्रेन की मदद ली गई. नगरनिगम को भी सूचना दी गई थी. आरोप है कि वहां से कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा.

etv bharat
रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Jul 1, 2020, 1:10 AM IST

मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास मंगलवार को खुले नाले में गिरे गोवंश को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम क्रेन की मदद से काफी मशक्कत गोवंश को नाले से निकालने में सफल हुई. बताया जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम को सूचना दी थी, लेकिन कोई भी निगम कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.

दरअसल, मंडी चौराहे के नजदीक एक आवारा गोवंश खुले नाले में गिर गया, जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो आसपास के दुकानदारों ने नगर निगम कर्मियों को सूचना दी. परंतु कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की सहायता से पुलिस ने क्रेन के सहारे गोवंश को नाले से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.

भारी मात्रा में हैं आवारा गोवंश
जनपद मथुरा में भारी मात्रा में आवारा गोवंश कहीं भी भ्रमण करते देखे जा सकते हैं. वह कहीं भी सड़कों पर बैठ जाते हैं, जो कहीं न कहीं सड़क हादसों का भी कारण बनते हैं. नगर निगम ने कुछ माह पहले अभियान चलाकर आवारा गोवंशों को हटाया था, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा नजर नहीं आता.

क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया गोवंश
अधिकारियों ने बताया कि नाला काफी गहरा था, जिस वजह से गोवंश को नाले से निकालना काफी कठिन काम था. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम क्रेन की मदद से गोवंश को बाहर निकालने में सफल हुई. गोवंश को पहले ठीक तरीके से रस्सी से बांधा गया और उसके बाद क्रेन से उसको ऊपर लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details