मथुरा:जनपद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान शहर के टैंक चौराहे से होली गेट तक मशाल जुलूस लेकर पहुंचे शिक्षकों ने दो सूत्री मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
- सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- शहर के टैंक चौराहे से होली गेट तक मशाल जुलूस निकाला.
- शिक्षकों ने कहा कि प्रेरणा ऐप लागू न किया जाए.
- शिक्षकों ने कहा कि इसके द्वारा सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है.
- सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो सभी शिक्षक एकजुट होकर नवंबर में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.
- बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली लागू नहीं होने से भी शिक्षक गुस्से में थे.