उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुर्सियों के पुल से स्कूल परिसर तक पहुंचने वाली शिक्षिका निलंबित - Waterlogging in Baldev Primary School Dagheta

मथुरा के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका ने बारिश के पानी को क्रॉस करने के लिए स्कूली बच्चों से कुर्सियों की रेल बनवाई थी. इन कुर्सियों पर चढ़कर शिक्षिका स्कूल के गेट से बरामदे तक पहुंची थी. यह मामला तूल पकड़ने के बाद शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

शिक्षिका को निलंबित
शिक्षिका को निलंबित

By

Published : Jul 28, 2022, 3:52 PM IST

मथुरा:जनपद के महावन तहसील क्षेत्र के बलदेव प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में शिक्षिका को प्रवेश कराने के लिए स्कूली बच्चों ने प्रांगड़ में भरे पानी में कुर्सियां लगाई गईं थीं. बारिश के पानी में कुर्सियां लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली और गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कुर्सियों पर चढ़कर स्कूल परिसर में जाने वाली शिक्षिका पल्लवी निलंबित कर दिया.

बता दें कि महावन तहसील क्षेत्र में बारिश के चलते बलदेव प्राथमिक विद्यालय दघेटा में मंगलवार को जलभराव हो गया था. ऐसे में अध्यापिका को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा पानी में कुर्सियां लगाई गईं थीं. इन कुर्सियों के माध्यम से शिक्षिका स्कूल के गेट से बरामदे तक पहुंचीं थी.

दघेटा प्राथमिक विद्यालय का वीडियो

प्रभारी एबीएसए राजलक्ष्मी पांडे ने बताया स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका पल्लवी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शिक्षिता पल्लवी को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारी करेंगे.

यह भी पढ़ें-बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर शिक्षिका पहुंची स्कूल, देखें वीडियो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details