मथुरा:दरअसल ये मामला मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चौधरी निरोती सिंह इंटरनेशनल स्कूल का है. जानकारी के अनुसार, छठी क्लास की छात्रा 22 फरवरी को प्रत्येक शनिवार को होने वाले को टेस्ट दे रही थी. तभी स्कूली टेस्ट के दौरान स्कूल में तैनात रणवीर सिंह नामक टीचर ने, बच्ची को प्रश्न का उत्तर बताने के बहाने अपने पास बुला लिया, और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा.
मथुरा: कक्षा 6 की छात्रा से अध्यापक ने किया घिनौना काम - Disgusting teacher
मथुरा के मगोर्रा थाना इलाके में एक शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आयी है. एक छठवीं की छात्रा से, रणवीर सिंह नाम के अध्यापक ने प्रश्न पत्र का उत्तर बताने के बहाने अपने पास बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की. जिसकी जानकारी जब छात्रा ने स्कूल प्रबंधक ममता चौधरी को दी, तो उन्होंने छात्रा से कहा कि वह अपने घर पर कुछ भी ना बताए. लेकिन बच्ची ने सारा घटनाक्रम अपने परिजनों को बता दिया.
मथुरा: कक्षा 6 की छात्रा से अध्यापक ने किया घिनौना काम
छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक ममता चौधरी से भी की. लेकिन स्कूल प्रबंधक ने बच्ची को घटना के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताने की सलाह दे डाली. लेकिन बच्ची ने घर पहुंचते ही सारा घटनाक्रम अपने माता-पिता को बता दिया.
मामले को जानने के बाद पीड़ित परिजन भी हैरान रह गए. बाद में पीड़िता के माता-पिता मगोर्रा थाना पहुंचकर टीचर के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.