उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म - बरसाना की खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भूत-प्रेत भगाने के बहाने एक महिला से दुष्कर्म कर दिया गया. पीड़ित महिला और उसके पति ने मुकदमा दर्ज कराया है.

मथुराः
मथुराः

By

Published : Jun 5, 2021, 1:57 PM IST

मथुराः जिले के बरसाना थाना में एक गांव में तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया. इसके बाद महिला और उसके पति ने थाना बरसाना में तहरीर दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक के साथी को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
पीड़िता के पति के अनुसार बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में जहां पीड़ित रहता है, वहां 2 जून को गांव के ही एक व्यक्ति के यहां दो तांत्रिक नरेंद्र सिंह गुर्जर निवासी नगला बंडा महरावल जिला भरतपुर राजस्थान और संदीप निवासी तोमर कॉलोनी बुराड़ी गली नंबर 5 दिल्ली आए थे. गांव से बीमारी भगाने के लिए दोनों तांत्रिकों द्वारा झाड़-फूंक की जा रही थी.

पत्नी के दिखाने पहुंचा
जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ तांत्रिकों के पास उसे दिखाने के लिए पहुंचा तो नरेंद्र नामक तांत्रिक ने महिला से कहा कि तेरे ऊपर भूत प्रेत का साया है. इसका इलाज करना होगा. रात को इसका इलाज करना पड़ेगा. दिनांक 3 जून को रात 10 बजे दोनों तांत्रिक पीड़ित महिला के घर पहुंचे जिसके बाद महिला के पति और दूसरे तांत्रिक संदीप को नरेंद्र नामक तांत्रिक ने कमरे से बाहर सोने के लिए कहा और महिला को इलाज के लिए नरेंद्र नामक तांत्रिक अंदर ले गया.

इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 422 नए मरीज, चार की मौत

किया दुष्कर्म
पीड़ित पति का आरोप है कि अंदर नरेंद्र नामक तांत्रिक ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और वह अपने साथी के साथ फरार हो गया. जब इसकी सूचना पीड़ित महिला ने अपने पति को दी तो वह दोनों थाने पहुंचे .यहां पुलिस को दोनों ने आपबीती बताई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नरेंद्र के साथी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details