मथुराः जिले के बरसाना थाना में एक गांव में तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया. इसके बाद महिला और उसके पति ने थाना बरसाना में तहरीर दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक के साथी को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के पति के अनुसार बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में जहां पीड़ित रहता है, वहां 2 जून को गांव के ही एक व्यक्ति के यहां दो तांत्रिक नरेंद्र सिंह गुर्जर निवासी नगला बंडा महरावल जिला भरतपुर राजस्थान और संदीप निवासी तोमर कॉलोनी बुराड़ी गली नंबर 5 दिल्ली आए थे. गांव से बीमारी भगाने के लिए दोनों तांत्रिकों द्वारा झाड़-फूंक की जा रही थी.
पत्नी के दिखाने पहुंचा
जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ तांत्रिकों के पास उसे दिखाने के लिए पहुंचा तो नरेंद्र नामक तांत्रिक ने महिला से कहा कि तेरे ऊपर भूत प्रेत का साया है. इसका इलाज करना होगा. रात को इसका इलाज करना पड़ेगा. दिनांक 3 जून को रात 10 बजे दोनों तांत्रिक पीड़ित महिला के घर पहुंचे जिसके बाद महिला के पति और दूसरे तांत्रिक संदीप को नरेंद्र नामक तांत्रिक ने कमरे से बाहर सोने के लिए कहा और महिला को इलाज के लिए नरेंद्र नामक तांत्रिक अंदर ले गया.