मथुरा: सैनिटाइजर से खराब हुए दमकल की गाड़ियों के टैंक - mathura latest news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दमकल विभाग ने शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज किया था. सैनिटाइजेशन के कार्य में लगी दमकल की गाडियों को हाइपो क्लोराइट केमिकल युक्त सैनिटाइजर से बड़ा नुकसान हुआ है. कई गाडियों के टैंप जंग की वजह से गल चुके हैं.
मथुरा:कोरोना काल में दमकल विभाग की गाड़ियों ने हॉटस्पॉट इलाको, बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया था, लेकिन हाइपो क्लोराइट केमिकल युक्त सैनिटाइजर की वजह से गाड़ियों के टैंक जंग लग गया जिससे वो खराब हो चुके हैं. ऐसे में दमकल विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गाड़ियों के टैंक सही कराने को लेकर दमकल विभाग ने शासन को पत्र भेजा है.
शहर के भूतेश्वर रोड स्थित फायर विभाग ने 25 मार्च से कोविड-19 संक्रमण क्षेत्र और हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. फायर विभाग के अनुसार इस दौरान तीन हजार हाइपोक्लोराइट केमिकल की खपत हो चुकी है. इस हाइपोक्लोराइट केमिकल ने दमकल विभाग की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है.
फायर विभाग अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि हार्ड केमिकल के चलते दमकल की एक बड़ी और दो छोटी गाड़ियों के टैंक गल चुके हैं. मरम्मत कराने के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है.