उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठाकुर जी भी ठंड से हुए परेशान, बाजार से मंगवाए गए ऊनी कपड़े - रंग-बिरंगी रजाइयां भगवान ठाकुर जी के लिए मथुरा

मथुरा में ठाकुर जी को ठंड से बचाने के लिए मार्केट में रंग-बिरंगी रजाइयां उपलब्ध हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्केट के पास ठाकुर जी के गर्म वस्त्र श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से खरीदारी में 80 फीसदी की गिरावट आई है.

ठाकुर जी के गर्म कपड़े बाजार में उपलब्ध
ठाकुर जी के गर्म कपड़े बाजार में उपलब्ध

By

Published : Dec 20, 2020, 4:35 PM IST

मथुरा:कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए भगवान ठाकुर जी के गर्म वस्त्र श्रद्धालु मथुरा की बाजारों में खरीदते नजर आए. ठाकुर जी के लिए गर्म वस्त्र, ऊनी रजाई और गद्दे बाजारों में उपलब्ध हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्केट के पास ठाकुर जी के गर्म वस्त्र श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं. पिछले साल के मुताबिक इस बार खरीदारी में 80 फीसदी की गिरावट आई है.

ठाकुर जी के गर्म कपड़े बाजार में उपलब्ध.
कड़ाके की ठंड से बचाएंगे ऊनी वस्त्र

कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के ऊनी वस्त्र, रजाई और गद्दे बाजार में खूब पसंद आ रहे हैं. श्रद्धालु भी अपने आराध्य भगवान के लिए ऊनी वस्त्र बाजारों में खरीद रहे हैं. ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के लिए बहुत तरह के ऊनी कपड़े बाजारों में मिल रहे हैं.

खरीदारी में 80 फीसदी की आई गिरावट

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मथुरा में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या न के बराबर हो गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्केट के पास दुकानों पर ठाकुर जी के ऊनी वस्त्र, रजाई, गद्दे और स्वेटर दुकानों पर उपलब्ध हैं. दुकानों पर पिछले साल के मुताबिक इस बार खरीदारी में 80 फीसदी गिरावट आई है.


कोरोना की वजह से नहीं आ रहे लोग

दुकानदार सुरेंद्र सक्सेना ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही दुकानों पर ठाकुर जी के लिए गर्म वस्त्रों की सेल शुरू हो जाती है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान के लिए गर्म वस्त्र खरीदते हैं, लेकिन इस बार श्रद्धालु कोविड-19 के चलते नहीं आ रहे हैं, तो सेल भी बहुत कम हो गई है.

ठाकुर जी को लगती है ठंड

श्रद्धालु संजीव ने बताया कि जिस तरह मनुष्य को सर्दी लगती है. उसी तरह ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के लिए हम लोग दुकानों से गर्म वस्त्र खरीदते हैं. ठाकुर जी को रजाई-गद्दे पहनाए जाएंगे, ताकि ठाकुर जी को भी सर्दी न लगे. हम लोगों को दुकानों पर रंग-बिरंगे ऊनी वस्त्र पसंद आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details