मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में कान्हा के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अपने नए साल की शुरुआत वृंदावन में पंचकोशी परिक्रमा कर की.
कान्हा की नगरी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ परिक्रमा लगाते हुए नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत भी किया.
ये भी पढ़ें: मथुराः नए साल पर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
भाजपा नेता नितिन ने बताया कि हम लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में जागरूक कर रहे थे. इसी दौरान हमें सूचना मिली कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह परिक्रमा लगा रहे हैं. हम भी उनके साथ हो लिए. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ परिक्रमा लगाई गई और उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.