मथुरा: जनपद में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात सब इंस्पेक्टर राम रहीस की उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अचानक ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बताया गया कि राम रहीस एकदम से स्वस्थ थे, अचानक उनकी तबीयत कैसे खराब हुई और कैसे उनकी मौत हुई, कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
दरअसल, मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सब इंस्पेक्टर राम रहीस बलदेव थाना पर तैनात थे. 3 माह पूर्व ही उनकी पोस्टिंग श्री कृष्ण जन्मभूमि पर हुई थी. जानकारी के अनुसार श्री कृष्ण जन्मभूमि पर ड्यूटी पर पहुंचने के कुछ समय बाद ही अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई. तबीयत खराब देख आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.