मथुरा: जिले के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छीता पचावर निवासी देवी सिंह ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. देवी सिंह कासगंज के पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज चौकी पर उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे. पुलिस मामले में छानबीन कर जांच में जुटी है.
मामले की जानकारी देते मृतक के परिजन. ये भी पढ़ें- कासगंज: दारोगा ने मारी खुद को गोली, संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
क्या है मामला-
- देवी सिंह मथुरा के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला छीता पचावर के निवासी थे.
- देवी सिंह कासगंज के पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज चौकी पर उप निरीक्षक पद पर तैनात थे.
- जिन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
- फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
- घटना के बाद देवी सिंह के परिजनों ने जमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहवन के नजदीक सुखदेव पुर के पास जाम लगा दिया.
- सूचना लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
- अधिकारियों के समझाने-बुझाने का प्रयास करने के बाद भी परिजनों ने रास्ता नहीं खोला.
- परिजनों का आरोप है कि देवी सिंह की हत्या हुई है.
- मामले में दारोगा के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की.
- परिजनों का कहना है कि हमें घटना के बाद कोई सूचना नहीं दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया गया.
मेरे चाचाजी की पटियाली क्षेत्र में हत्या हुई है. हमें घटनास्थल पर ले जाया नहीं गया और हमें बिना बताए शव को मोर्चरी में रख दिया गया. हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो. घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
- तामेंद्र, मृतक के परिजन