मथुरा:आगामी चुनावों को लेकर जगह-जगह पर विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि वह स्वतंत्र वातावरण में निष्पक्ष होकर सही प्रकार से अपने मत का प्रयोग करे सकें. इसके लिए सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
मथुरा: स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक - रैली
लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी तहत स्कूली बच्चों ने स्टेशन परिसर में रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जारूगक किया. रैली में लोभ या दबाव में न आकर अपने विवेक से ही व्यक्ति का चुनाव करने का स्लोगन दिया गया.
बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक
इसी के तहत रैली निकालकर स्कूली बच्चों ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. स्कूली बच्चों ने एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की यूनिफॉर्म पहनकर बैंड बाजों के साथ मधुर धुन बजाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
उनसे अपील की कि किसी भी कारणवश वो अपने मत का प्रयोग करना न भूलें. किसी लोभ, लालच या दबाव में आकर किसी भी व्यक्ति का चयन न करें. अपने विवेक से ही व्यक्ति का चुनाव करें.