मथुरा: दसवीं कक्षा के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. छात्र बीती शाम से ही लापता था. सुबह परिजनों को पता चला कि उसका शव स्कूल में पेड़ पर लटका हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र का स्कूल उसके घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित है.
अपने ही स्कूल में पेड़ पर फांसी से लटकता मिला छात्र, जांच में जुटी पुलिस - student killed
छात्र घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा था. सुबह उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला है.
मामला राया थाना क्षेत्र के हनोडा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अजीत सिंह घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित सत्य देव इंटर कॉलेज में पढ़ रहा था. बताया गया कि वह शुक्रवार शाम अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया.
परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लग सका. सुबह गांव वालों ने अजीत का शव उसके ही स्कूल में एक पेड़ पर लटकता हुआ देखा. इसकी सूचना अजीत के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिवार वालों का बुरा हाल हो गया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को उतारकर उसको कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.