मथुरा:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसिंहपुरा गांव के नजदीक बालाजी धाम हॉस्टल में 25 वर्षीय छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की जानकारी लगते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच में जुट गई. परिजनों ने बताया कि लोकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. अभी बता पाना मुश्किल है कि किन कारणों से उसकी मौत हुई है.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की हॉस्टल में मौत - student found hanging in mathura
यूपी के मथुरा में बालाजी धाम हॉस्टल में 25 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करता था बीटीसी की पढ़ाई
भरतपुर के नदबई खेरली गांव का रहने वाला 25 वर्षीय लोकेश मथुरा के कल्याण करोति कॉलेज से बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था. वह लगभग एक साल से गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी धाम गेस्ट हाउस में किराए का कमरा लेकर रह रहे था. रविवार की देर रात्रि हॉस्टल के अन्य छात्रों ने देखा कि लोकेश पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. आनन-फानन में छात्रों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दौरान जैसे ही परिजनों को लोकेश की मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजनों की मानें तो लोकेश का किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था. किस वजह से लोकेश ने यह कदम उठा लिया यह अभी पता नहीं. परिजनों का कहना है कि अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. परिजन विजय सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम हो रहा है, उसके बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.