उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर धूम मची हुई है. लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा. इस धूम और उत्साह में कोई खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

By

Published : Aug 23, 2019, 4:50 PM IST

मथुरा:भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहर में धूम मची हुई है. लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा. इस धूम और उत्साह में कोई खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने जन्म भूमि पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी.

कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

क्या सुरक्षा हैं सुरक्षा इंतजाम

  • श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
  • जन्मभूमि परिसर के गेट पर एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
  • संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है.
  • जन्मभूमि परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
  • आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़े: मथुरा: जन्माष्टमी महोत्सव पर्व पर वृंदावन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुरक्षा के बेहद कडे़ इंतजाम रखे गए हैं. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है. संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details