मथुरा:भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहर में धूम मची हुई है. लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा. इस धूम और उत्साह में कोई खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने जन्म भूमि पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी.
क्या सुरक्षा हैं सुरक्षा इंतजाम
- श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
- जन्मभूमि परिसर के गेट पर एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
- संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है.
- जन्मभूमि परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.