मथुरा: लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार और प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह घरों से बाहर ना निकलें, लेकिन इन सारी अपीलों को दर किनार कर मथुरा में खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
मथुरा पुलिस की चेतावनी, लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई - mathura news
यूपी के मथुरा में कुछ लोग खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के माध्यमों से चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है.
मथुरा में खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है
ऐसे लोगों को मथुरा पुलिस द्वारा ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और अन्य माध्यमों से चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें और बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके रखें.