उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की कार्रवाई से परेशान, ठेले वालों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

मथुरा में मंगलवार को ठेले और रेहड़ी लगाने वाले सैकड़ों दुकानदार अपनी फरियाद लेकर सपा नेताओं के साथ गोवर्धन ब्लॉक पहुंचे. दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन उनके ठेलों को लगाने नहीं दे रहा है. वहीं सपा नेताओं का कहना है किप्र शासन इन लोगों की समस्याओं को नहीं समझ रही है.

प्रशासन की कार्रवाई से परेशान ठेले वाले
प्रशासन की कार्रवाई से परेशान ठेले वाले

By

Published : Jan 5, 2021, 7:49 PM IST

मथुरा: मंगलवार को ठेले और रेहड़ी लगाने वाले सैकड़ों दुकानदार सपा नेताओं के साथ गोवर्धन ब्लॉक पर समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे. दुकानदारों का कहना है कि ठेले लगाकर सब्जी फल इत्यादि बेचकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा ठेलों को नहीं लगने दिया जा रहा है, जिसके चलते सैकड़ों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि "प्रशासन इन लोगों की समस्याओं को नहीं समझती है. सपा इन लोगों के साथ खड़ी है."

प्रशासन की कार्रवाई से परेशान ठेले वाले

मंगलवार को रेहड़ी और ठेले लगाने वाले सैकड़ों दुकानदार सपा नेताओं के नेतृत्व में गोवर्धन ब्लॉक पर समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे. ठेला लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि "हमें अपने परिवार को चलाने के लिए आए दिन मजदूरी करनी पड़ती है. परिवार और बच्चों के पालने के लिए ठेला लगाना पड़ता है. प्रशासन द्वारा फल, सब्जी, खिलौने की दुकानों को हटवा दिया जाता है."

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से भी इस समस्या को लेकर बात की जा चुकी है. वहीं छोटे दुकानदारों का कहना है कि हमें फल खिलौने सब्जी लगाने के लिए नगर पंचायत और प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित कर दी जाए. सपा नेता प्रदीप चौधरी ने समाधान दिवस पर एडीएम सतीश त्रिपाठी, एसडीएम राहुल यादव और सीओ गोवर्धन रविकांत पराशर के समक्ष बेरोजगार हुए लोगों को उचित स्थान दिलाने की बात की तो, समाधान दिवस में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अधिशासी अधिकारी गोवर्धन को इस समस्या से अवगत करा कर शीघ्र ही इसका निस्तारण किया जाएगा. सपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि "किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जिला प्रशासन से आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस समस्या को सुलझाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details