मथुरा: जनपद में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. देर रात गोवर्धन थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे. रास्ते से स्कूटी पर जा रहे दो सगे भाईयों को सांड ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
बेपरवाह प्रशासनिक व्यवस्था
- सड़कों पर आए दिन लड़ते हुए आवारा सांड किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं.
- हर रोज कोई ना कोई व्यक्ति आवारा पशुओं के आतंक का शिकार हो जाता है.
- वहीं नगर निगम और जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.
- देर रात गोवर्धन थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्कूटी सवार दो सगे भाई नरेश सैनी और नवरत्न सैनी अपनी स्कूटी से जा रहे थे.
- दो सांडों ने भाईयों की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.