मथुराः अपने दिमाग का जादू चलाकर एक दो नहीं बल्कि तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा शर्मा गरीब व असहाय बच्चों के लिए फरिश्ता बनी हैं. प्रेरणा शर्मा गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चयनित कर मेमोरी के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनावाने का काम कर रही हैं.
शहर के पदमपुरी निवासी उषा शर्मा की बेटी प्रेरणा शर्मा को लोग मेमोरी गर्ल के नाम से जानते हैं. अपनी तेज मेमोरी क्षमता के कारण उन्हें मेमोरी गर्ल के नाम से जाना जाता हैं. 18 वर्ष की आयु में ही प्रेरणा शर्मा ने अपने नाम कई उपलब्धियां हासिल कर रखी हैं. प्रेरणा शर्मा एक मिनट में 50 शब्द सीधे और उल्टे बिना देखे पढ़ने में माहिर हैं.
प्रेरणा शर्मा ने दर्ज बनाया विश्व रिकॉर्ड प्रेरणा की प्रतिभा की बात करें तो तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 4 नेशनल लेवल के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है. प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. वियतनाम देश से मेमोरी के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली वह देश की पहली युवती हैं.प्रेरणा शर्मा अपने आवास पर ही गरीब असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर मेमोरी के दम पर नए रिकॉर्ड बनवा रही हैं. प्रेरणा की इसी प्रतिभा के कारण बच्चे इन्हें मेमोरी दीदी के नाम से पुकारते हैं. प्रेरणा ने हाल ही में 25 स्टूडेंट से मेमोरी के क्षेत्र में जिला और मंडल स्तर पर रिकॉर्ड बनवाया है. प्रेरणा शर्मा की प्रेरणा से ही कक्षा पांच की एक छात्रा एक मिनट में 150 नदियों के नाम गिना देती है. तो वहीं दूसरी छात्रा एक मिनट में अब तक के राजाओं के नाम बताने में माहिर है. बैक काउंटिंग, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम, देश की राजधानियों के नाम बताकर छात्र-छात्राओं ने ग्लोबल रिकॉर्ड बनाए हैं.प्रेरणा शर्मा ने बताया 2016 में सबसे पहले इंडिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. उसके बाद 4 नेशनल अवॉर्ड, तीन इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं. मेमोरी के क्षेत्र में अमेरिका, नेपाल और इराक का रिकॉर्ड ब्रेक किया था. उससे पहले लिम्का बुक रिकॉर्ड भी जीता था. वियतनाम देश से पीएचडी की उपाधि मिली है. 20 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके रिकॉर्ड बनवाए हैं कोई भी रिकॉर्ड बनवाने के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.अक्षरा सिंह कक्षा पांच की छात्रा एक मिनट से कम समय में देश पर शासन करने वाले राजा हरवंश से लेकर मुगल शासक 67 राजाओं के नाम बताने में माहिर हैं. किंजल सिंह छात्रा 1 मिनट से कम समय में 150 देश की नदियों के नाम बताने में माहिर है.