मथुरा : जनपद के छाता तहसील में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई. जब लोगों ने अपने बीच गोली चलने की आवाज सुनी तो अपनी जान बचाने के लिए वह इधर-उधर भागने लगे।
- बुधवार को एक प्लॉट को लेकर अजरुदीन पुत्र मोहम्मद दीन और उस्मान पुत्र शकूर के परिवारी जनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान ही बात इतनी बढ़ गई कि उसने फिर झगड़े का रूप ले लिया.
- झगड़े में पत्थरबाजी होने लगी. इसी दौरान एक व्यक्ति तमंचा लेकर फायर करता हुआ भी दिखाई दिया, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. वहीं व्यक्ति थाने में तहरीर दे आए और थाना इंचार्ज से न्याय की गुहार भी लगाने लगे.