मथुरा : जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ खनन माफिया ने खनन अधिकारी पर हमला कर दिया. अधिकारी की गाड़ी पर पथराव करने के साथ लाठी-डंडों से भी हमला बोला. इसमें खनन अधिकारी बाल-बाल बच गए. हालांकि सुरक्षा में तैनात 2 होमगार्ड घायल हो गए. घटना के बाद खनन अधिकारी ने 4 नामजद सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
खनन अधिकारी मथुरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थीं कि राजस्थान से काफी ओवरलोड गाड़ियां यहां आ रहीं हैं. वे यहां से अवैध खनन लेकर जाती हैं. इस जानकारी के बाद 2 दिन से लगातार मथुरा-भरतपुर सीमा पर चेकिंग की जा रही थी. रविवार की शाम को एक गाड़ी मथुरा की तरफ से आ रही थी. रुकने का इशारा करने पर चालक तेजी से वाहन को लेकर भागने लगा. पीछा किया गया तो पता चला कि आगे काफी गाड़ियां खड़ी हैं.