मथुरा: शहर के चौक बाजार स्थित सब्जी मंडी में साइकिल खड़ी करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर से दो लोगों को हिरासत में लिया. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
मथुरा में साइकिल खड़ी करने को लेकर पथराव, चार लोग घायल - मथुरा में दो पक्षों में पथराव
उत्तर प्रदेश के मथुरा में साइकिल खड़ी करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान चार लोग घायल हो गए हैं.
दरअसल शुक्रवार की शाम को सब्जी मंडी में बच्चों द्वारा साइकिल खड़ी करने को लेकर रासबिहारी और उसके पड़ोसी के साथ कहासुनी हुई थी. लोगों ने शुक्रवार को मामला शांत करा दिया. शनिवार की सुबह रासबिहारी के बेटे के साथ पांच लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. दोनों पक्षों के लोगों ने सब्जी मंडी में पथराव कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित
सब्जी मंडी में बच्चों की साइकिल खड़ी करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो लोगों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी