उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कार्यालय जाते समय ARTO की कार पर पथराव - ARTO की कार पर पथराव

मथुरा जिले में एआरटीओ बबीता वर्मा पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह कार्यालय जाते समय एक व्यक्ति ने गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया. इससे गाड़ी का शीशा फूट गया. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
ARTO अधिकारी की कार पर पथराव

By

Published : Feb 13, 2020, 11:43 PM IST

मथुरा: जिले में एआरटीओ बबीता वर्मा पर हमले का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह आवास से कार्यालय जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने बबीता वर्मा की गाड़ी पर पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना से उन्हें कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गईं. पथराव में गाड़ी का शीशा टूटा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

एआरटीओ बबीता वर्मा ने हाईवे थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ARTO की कार पर पथराव

सुबह 10:30 बजे घर से ऑफिस जाने के दौरान मिर्जापुर चौराहे के पास किसी ने मेरी गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. इंटेशनली लग रहा है कि किसी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है.
-बबीता वर्मा, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details