उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PFI सदस्यों से STF करेगी पूछताछ, रिमांड के लिए पहुंची कोर्ट - पीएफआई सदस्यों से पूछताछ

हाथरस गैंगरेप मामले में दंगा फैलाने के आरोप में पकड़े गए PFI सदस्यों से पूछताछ के लिए STF ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है. इसके लिए मथुरा सीजेएम न्यायालय ने 4 नवंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी है.

पीएफआई सदस्य
पीएफआई सदस्य

By

Published : Nov 2, 2020, 6:30 PM IST

मथुराः जनपद में पिछले दिनों पकड़े गए पीएफआई सदस्यों से पूछताछ के लिए एसटीएफ ने सोमवार को सीजेएम न्यायालय से 10 दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने रिमांड अनुमति देने को लेकर 4 नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख दी है. पीएफआई के इन सदस्यों पर हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप है.

5 अक्टूबर को हुए थे गिरफ्तार
मांट टोल प्लाजा पर 5 अक्टूबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए थे. पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था. आरोपी अतीकुर्रहमान, आलम, सिदिक और मसूद गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में स्थाई जेल में बंद हैं.

एसटीएफ कर रही पीएफआई मामले की जांच
हाथरस में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पिछले दिनों मांट टोल प्लाजा पर पीएफआई के 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए थे. पुलिस ने पीएसआई के चारों सदस्यों पर मांट थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं, पीएफआई से जुड़े साक्ष्यों की जांच लखनऊ एसटीएफ की टीम कर रही है।

एसटीएफ ने कोर्ट से मांगी रिमांड अवधि
लखनऊ से चार सदस्यीय एसटीएफ की टीम सोमवार को मथुरा पहुंची. इस दौरान सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर एसटीएफ ने पीएफआई सदस्यों से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड अवधि मांगी. सीजेएम कोर्ट एपीओ ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के अधिकारियों ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया है. अगली सुनवाई चार नवंबर को निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details