उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर गरमाया फर्जी शिक्षक घोटाले का मामला, STF ने मांगा 130 शिक्षकों का रिकॉर्ड

मथुरा में फर्जी शिक्षक घोटाले मामले को लेकर एसटीएफ सख्त नजर आ रही हैं. पूर्व की भांति एक बार फिर से एसटीएफ द्वारा 130 शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है

etv bharat
फर्जी शिक्षक घोटाला

By

Published : Mar 28, 2022, 9:18 PM IST

मथुरा: जनपद में हुए फर्जी शिक्षक घोटाले का मामला अभी तक ठंडा नहीं हो पाया था, कि एक बार फिर से एसटीएफ ने जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न नियुक्तियों पर चयनित फर्जी शिक्षकों पर अपना शिकंजा कसा है. विभिन्न माध्यमों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ ने एक बार फिर से 130 शिक्षकों के नियुक्ति संबंधित शैक्षिक रिकॉर्ड मांगे हैं. जबकि इससे पहले भी एसटीएफ दो बार शिक्षकों का रिकॉर्ड मांग चुकी है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 130 शिक्षकों की एसटीएफ द्वारा सूची मांगी गई है, जो हमने खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है और खंड शिक्षा अधिकारियों से पूरी डिटेल मांग कर 130 शिक्षकों की जानकारी हम एसटीएफ को भेज देंगे. उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने इससे पहले 11 शिक्षकों और फिर 176 शिक्षकों की सूची मांगी चुकी हैं. अब तीसरी बार 130 शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है. इन तीनों सूचियों में ही कई नाम रिपीट भी है ,अब तक 176 और 11 शिक्षकों की सूची एसटीएफ को दे दी गई है. 130 शिक्षकों की सूची कलेक्ट की जा रही है, जो शीघ्र ही एसटीएफ को भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए इस बार देनी होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से मिलेंगे फॉर्म
दरअसल, जनपद भर में परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर कई ऐसे लोग नियुक्ति पा चुके हैं, जिनका चयन ही नहीं हुआ था. इसी के चलते एसटीएफ ने सख्त रुख अपनाया और निरंतर इनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर से एसटीएफ द्वारा 130 शिक्षकों के शैक्षिक रिकॉर्ड मांगे गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details