उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा, 2024 में केंद्र में बनेगी गठबंधन की सरकार

मथुरा में आयोजित महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयान दिया.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव
प्रोफेसर रामगोपाल यादव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 8:10 PM IST

रामगोपाल यादव बोले 2024 में केंद्र में बनेगी गठबंधन की सरकार

मथुरा:आगामी लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी गठजोड़ में जुट गई हैं. इसी कड़ी में वृंदावन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारी में जुट जाएं. यह चुनाव जीतना है, क्योंकि इस चुनाव में करो या मरो की स्थिति है. 2024 में गठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी.

महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को धोखा दे रही है. अच्छे दिन तो आए नहीं, लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ और कमरतोड़ महंगाई लाकर खड़ी कर दी. आज सिलेंडर एक हजार रुपये से अधिक महंगा बिक रहा है और बेरोजगारी चरम पर है. जबकि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी में बढ़ोतरी हुई है.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि आज देश की ये हालत है कि गरीब, अमीर और व्यापारी कोई खुश नहीं है. रोजगार लोगों से दूर है और सरकार कोई वैकेंसी निकालती नहीं है. बस सब कुछ प्राइवेट करने में जुटी हुई है. अब सरकार सिर्फ अपना झूठा प्रचार करने में जुटी है. ये भी नहीं पता कि ये सरकार किससे ट्रेनिंग लेती है, क्योंकि ये लोग इतनी सफाई और सरलता से झूठ बोलते हैं कि कोई भी सच मान लें.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, गठबंधन हमारा पक्का है और मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए काम करेगा. उन्होंने ओपी राजभर को लेकर कहा कि जिसकी मति खराब हो तो ऐसे व्यक्ति को लेकर क्या कहा जाए. गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि चुनाव में गठबंधन के ज्यादा एमपी होंगे और उन्हीं से प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details