उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा को मिली स्टेट शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी - mathura news

उत्तर प्रदेश शतरंज संघ ने पहली बार राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी जिला शतरंज संघ मथुरा को सौंपी है. 22, 23 मार्च को जिला शतरंज ट्रायल्स का आयोजन कर जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 3 से 5 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी खेल सकेंगे.

मथुरा में होगी स्टेट शतरंज प्रतियोगिता.
मथुरा में होगी स्टेट शतरंज प्रतियोगिता.

By

Published : Mar 15, 2021, 10:44 AM IST

मथुरा: राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार जिला शतरंज संघ मथुरा को सौंपी गई है. उत्तर प्रदेश शतरंज संघ ने पहली बार मथुरा जिला शतरंज संघ पर प्रतियोगिता को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने पर भरोसा जताया है. आयोजन की प्रथम कड़ी में 22, 23 मार्च को जिला शतरंज ट्रायल्स का आयोजन कर जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. तीन से पांच अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें-जालंधर में शतरंज महासंघ पंजाब अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट आयोजित करेगा

200 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों का होगा चयन
जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री रविकांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लिए ये बड़े हर्ष की बात है. जिला शतरंज एसोसिएशन का अनुबंध ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के साथ हुआ है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होने वाले खिलाड़ी ऑल इंडिया चेस प्रतियोगिताओं में खेल सकेंगे. यह प्रतियोगिता तीन से पांच अप्रैल तक 8 चक्रों में अंतरराष्ट्रीय स्वेस पद्धति से खेली जाएगी. इसमें विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें से चार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. कैंप में राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था जिला शतरंज संघ की तरफ से की जाएगी

मथुरा में होगी स्टेट शतरंज प्रतियोगिता.

इसे भी पढ़ें-बॉडी बिल्डिंग में मां-बेटी रहीं आकर्षण का केंद्र, मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा

खिलाड़ियों के लिए आवश्यक निर्देश
विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. हालांकि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी. सभी खिलाड़ियों को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details