उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5 - कोविड 19 खबर

मथुरा में एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इलाज के दौरान नर्स कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आई थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

मथुरा में कोरोना के मरीज.
मथुरा में 25 वर्षीय नर्स स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 13, 2020, 9:36 PM IST

मथुरा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जिले में अब पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नयति अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार दोपहर कुल 25 मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें से एक 25 वर्षीय स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बाकी अन्य 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

नयति अस्पताल में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के दौरान स्टाफ नर्स संक्रमितों के संपर्क में आई थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नयति अस्पताल में अभी दो कोरोना पॉजिटिव का इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details