मथुरा:जिले में विवेचना के लिए पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले दारोगा आराम सिंह पर एसएसपी ने कार्रवाई की है. रिश्वत के पैसे के लेन-देन के मामले में दारोगा का एक ऑडियो सामने आया था, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दारोगा आराम सिंह को निलंबित कर दिया है. उस ऑडियो में विवेचना कर रहे दारोगा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
विवेचना कर रहा था दारोगा
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई तहसील के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें पांच लोगों ने दिनेश कुमार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो मामले की विवेचना कर रहे दारोगा आराम सिंह ने पीड़ित से एक लाखों रुपए की रिश्वत मांगी. इसके बाद रिश्वत के लेन-देन का दारोगा का एक ऑडियो सामने आया. इस ऑडियो की जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.