उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: रिश्वतखोर दारोगा आराम सिंह को एसएसपी ने किया सस्पेंड - inspector aram singh suspended

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रिश्वत के मामले में एक दारोगा पर कार्रवाई की गई है. रिश्वत संबंधी ऑडियो की जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:19 PM IST

मथुरा:जिले में विवेचना के लिए पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले दारोगा आराम सिंह पर एसएसपी ने कार्रवाई की है. रिश्वत के पैसे के लेन-देन के मामले में दारोगा का एक ऑडियो सामने आया था, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दारोगा आराम सिंह को निलंबित कर दिया है. उस ऑडियो में विवेचना कर रहे दारोगा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर.

विवेचना कर रहा था दारोगा
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई तहसील के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें पांच लोगों ने दिनेश कुमार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो मामले की विवेचना कर रहे दारोगा आराम सिंह ने पीड़ित से एक लाखों रुपए की रिश्वत मांगी. इसके बाद रिश्वत के लेन-देन का दारोगा का एक ऑडियो सामने आया. इस ऑडियो की जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

दारोगा आराम सिंह निलंबित
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई तहसील के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह अपने परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. जहां दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते 28 अप्रैल 2020 की शाम को वह नई सेमरी में गए थे. इस दौरान शिब्बा, लक्ष्मी, मोनू, विष्णु, खुशवंत निवासी सेमरी ने उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. वहीं मरणासन्न हालत में दिनेश को छोड़कर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.

जन सुनवाई के दौरान प्रार्थी प्रार्थना पत्र के साथ एक सीडी लेकर आया था. इसमें छाता थाना पर नियुक्त एक सब इंस्पेक्टर कथित रूप से पैसे की बात कर रहा था. इस संबंध में एसपी देहात से जांच कराई गई थी तो विवेचना में लापरवाही बरतने और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के कारण आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया गया है.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details