मथुरा:जानलेवा नोबेल करोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश में दहशत फैला रखी है. साथ ही भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है. बता दें कि लगातार भारत में जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोग दिन रात मेहनत कर देशवासियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
बता दें सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी दिन-रात एक कर अपने कर्तव्य का पालन कर योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा वर्ल्ड प्रेस डे के दिन जनपद मथुरा के पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626
SSP ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने वर्ल्ड प्रेस डे के अवसर पर मथुरा के सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जिस तरह से पत्रकारों ने हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग किया और हम तक सूचनाएं पहुंचायी हैं उसके लिए मैं पत्रकारों का धन्यवाद देता हूं.
मीडिया का है डेमोक्रेसी का चौथा स्तंभ
साथ ही एसएसपी ने कहा कि सकारात्मक आलोचना के माध्यम से हमारी कार्यप्रणाली को बेहतर करने में हमारा सहयोग किया है. साथ ही हमें पूर्ण आशा है कि हमारे पत्रकार बंधु जो डेमोक्रेसी का चौथा स्तंभ हैं वो लोकतंत्र को और ज्यादा सशक्त करने में अपना योगदान देंगे.