मथुरा: जिला जज सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, जिससे जिला कारागार प्रशासन सकते में आ गया. जिला जज के साथ डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी शलभ माथुर भी औचक निरीक्षण में मौजूद रहे. हालांकि जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, जबकि कुछ खामियां मिलने पर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर जल्द सुधार करने के लिए आदेश किए गए.
मथुरा: जिला जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SSP, सकते में आया जेल प्रशासन
प्रदेश के जिला जेलों में बेहतर व्यवस्था और खामियों को जांचने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर निरीक्षण के सख्त आदेश हैं. इसी क्रम में मथुरा जिला कारागार का जिला जज सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया.
कैदियों के रहने और खाने की व्यवस्था की हुई जांच
जिला जज के निर्देशन में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया. जिला जज के साथ-साथ जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला जज ने जिला कारागार के निरीक्षण में कैदियों के रहने की व्यवस्था और खाने-पीने की वस्तुओं को परखा.
जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है. यह त्रैमासिक निरीक्षण था, जिसमें जेल की व्यवस्थाओं को देखा गया है. हालांकि कुछ ऐसी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिलीं. अधिकारियों से एक बैठक भी की गई, ताकि व्यवस्थाएं लगातार बनी रहें.
-शलभ माथुर, एसएसपी