उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में तेज रफ्तार का कहर, चालक को आई झपकी तो नहर में गिरी कार - मथुरा में तेज रफ्तार का कहर

मथुरा में तेज रफ्तार कार अचानक नहर में गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कार सवार को बचाया और नहर से कार को सकुशल बहार निकाला गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मथुरा में तेज रफ्तार का कहर
मथुरा में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Feb 5, 2023, 3:38 PM IST

मथुरा:जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र बाजना कस्बे के पास नहर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा गिरी. चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा कार सवार युवक को बचाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से नहर के अंदर से कार को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया. वहीं, इस दौरान देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन 5:00 बजे तेज रफ्तार कार नौझील थाना क्षेत्र इलाके से बाजना के लिए जा रही थी तभी अचानक कार नहर में जा गिरी. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मौके पर पुलिस पहुंची स्थानीय लोगों की सहायता द्वारा कार सवार चालक को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक शादी समारोह से वापस लौट रहा था तभी नींद आ जाने के कारण कार नहर में जाकर गिर गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया. साथ ही पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि बाजना कस्बे के पास से गुजर रहीं नहर के नजदीक होकर हर रोज सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है. नहर के पास न तो लोक निर्माण विभाग ने तार की बैरिकेडिंग लगाई है और न ही कोई बाउंड्री वॉल दीवार है. जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते है. वहीं, इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बाउंड्री वॉल कराने को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था. लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की केवल कागजों तक आश्वासन दे दिया गया.


यह भी पढ़ें-Lucknow Mandi Price : प्याज टमाटर सस्ता और करेला नींबू के दाम बढ़े, जानिए सब्जियों के रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details