उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती विशेष: मथुरा से जुड़ी हैं बापू की यादें - Mahatma Gandhi Jayanti

उत्तर प्रदेश के मथुरा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बहुत सारी यादे जुड़ी हुई हैं. शहर के बीच में स्थित डाक घर में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बाल गंगाधर तिलक ने देश को आजाद कराने की रणनीति बनाई थी.

डाक घर मथुरा.

By

Published : Oct 1, 2019, 11:22 PM IST

मथुराःदेश को आजाद कराने के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मथुरा से जुड़ी हुई कुछ पुरानी यादें हैं. शहर के बीच स्थित पुराना डाकघर जो बड़ी हवेली के नाम से जाना जाता था. इस हवेली में 1929 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बाल गंगाधर तिलक एक रात के लिए रुके थे और क्रांतिकारियों के साथ देश आजाद कराने की रणनीति बनाई थी.

डाक घर मथुरा.
शहर के बीचों-बीच आज भी महात्मा गांधी की इस हवेली से जुड़ी हुई यादें हैं. यह हवेली क्रांतिकारियों का एक गुप्त स्थान माना जाता था. इस हवेली में रात के अंधेरे में क्रांतिकारी अंग्रेजों के खिलाफ देश आजाद करने की रणनीति बनाते थे.

वहां के स्थानीय रामेश्वर दयाल ने बताया कि हमारे दादा जी बताते थे कि महात्मा गांधी 1929 में मथुरा आए थे और एक रात रुके थे. उनके साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाल गंगाधर तिलक भी थे. शहर के बीचों-बीच बड़ी हवेली उस समय पुराना डाकघर के नाम से जानी जाती थी. इस हवेली में आकर महात्मा गांधी एक रात रुके और क्रांतिकारियों के साथ देश आजाद करने की रणनीति बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details