उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जिला कारागार में संक्रमण से बचाव के लिए किए गए विशेष उपाय

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. जिला कारागार प्रशासन की ओर से बंदियों को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई से संबंधित विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

administration taking safety measures in prison
जेल में कोरोना से बचाव के लिए ले रही विशेष उपाय

By

Published : Apr 8, 2020, 3:53 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विश्व का लगभग हर देश अपने अपने तरीके से उपाय कर रहा है. वहीं भारत में भी संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान जिला कारागार मथुरा में भी संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. जिला कारागार को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है तो वही बंदियों को विशेष रूप से जागरूक कर साफ सफाई के उद्देश्य से वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जेल में कोरोना से बचाव के लिए ले रहे विशेष उपाय.
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही कैदियों से मुलाकात बंद करा दी थी, जिससे बाहरी लोग प्रवेश नहीं करेंगे. उससे पहले जो मुलाकात हो रही थी उसमें भी एक हफ्ता तक लगातार मास्क पहनाने के बाद और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही बाहरी लोगों को प्रवेश करने दिया गया था. मुलाकात रोकने के बाद समस्त कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं और कारागार के हर गेट पर सैनिटाइजर रखा हुआ है ताकि वह अपने हाथ समय-समय पर साफ कर सकें.

बंदियों के बैरक जहां हैं वहां पर जो भी मेन डोर है वहां पर भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं ताकि बंदी समय-समय पर अपने हाथ साफ कर सकें. समस्त बंदियों को मास्क दिए गए हैं. वहीं जितने भी नए बंदी प्रवेश आए हैं विगत 10 दिन के अंदर उनको सब बंदियों से अलग रखा है. उनको किसी भी बंदी से मिलने नहीं दिया जा रहा. ऐसे वर्तमान में हमारे पास 19 बंदी हैं, उनको बिल्कुल अलग रखा है. इसके अलावा जितनी भी सफाई हो सकती थी लगातार जेल में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details