उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की इस जेल में बन रहा होली के लिए स्पेशल गुलाल, पालक चुकंदर और मेथी से तैयार हो रहे रंग - Hindi News

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले यानी कान्हा की नगरी के कारागर के बंदी इस बार होली के लिए हर्बल गुलाल बना रहे हैं, जो आम जनमानस के इस्तेमाल के लिए भी रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 9:37 PM IST

मथुरा की जेल में बंदियों द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल के बारे में जानकारी देते वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार.

मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में इस बार होली के लिए खास रंग तैयार किए जा रहे हैं. ये रंग और गुलाल कोई कंपनी या आम आदमी नहीं बल्कि जिला कारागार मथुरा के बंदियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. यहां पर होली के पर्व को लेकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. यूं तो जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा समय-समय पर अपने हुनर का लोहा मनवाया जाता रहा है. कोरोना काल में जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शिल्ड आदि बनाए गया था, जिसे कैदियों के साथ-साथ बाहर के लोगों ने भी इस्तेमाल किया था.

जिला कारागार में बंद कैदी काफी साल से होली और दीपावली के पर्व को लेकर रंग गुलाल भगवान की मूर्तियां ठाकुर जी की पोशाक इत्यादि बनाते चले आ रहे हैं, जिन्हें बाहर भी लोग खासा पसंद करते हैं. अब होली के पर्व को लेकर जिला कारागार में बंद कैदी सब्जियों से हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं. जिला कारागार प्रशासन द्वारा इस गुलाल को बाहर के लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए जिला कारागार के बाहर स्टाल भी लगाए जाएंगे.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मथुरा बृजेश कुमार ने बताया कि होली के त्योहार के दृष्टिगत बंदियों द्वारा हर्बल गुलाल बनाने का प्रयास कराया जा रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कि रासायनिक पदार्थों का प्रयोग गुलाल में किया जाता है, जिसके चलते उस गुलाल को लगाने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है. उसी के दृष्टिगत हम लोगों द्वारा पालक चुकंदर मेथी शलजम आदि सब्जियों के द्वारा ऑर्गेनिक गुलाल तैयार कराया जा रहा है. उसमें गुलाब जल भी डाला जा रहा है जो किसी भी प्रकार से त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, जिला कारागार में तैयार किए जा रहे गुलाल को आम जनमानस को बेचने के लिए जिला कारागार के बाहर एक स्टॉल लगाया जाएगा, जिस पर आम जनमानस भी इस गुलाल को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः सड़क पर नशे में लेटे युवक के ऊपर चढ़ा दी रंगबाजों ने कार, आगरा की दिल दहला देने वाली घटना का देखें Live Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details