मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में इस बार होली के लिए खास रंग तैयार किए जा रहे हैं. ये रंग और गुलाल कोई कंपनी या आम आदमी नहीं बल्कि जिला कारागार मथुरा के बंदियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. यहां पर होली के पर्व को लेकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. यूं तो जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा समय-समय पर अपने हुनर का लोहा मनवाया जाता रहा है. कोरोना काल में जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शिल्ड आदि बनाए गया था, जिसे कैदियों के साथ-साथ बाहर के लोगों ने भी इस्तेमाल किया था.
जिला कारागार में बंद कैदी काफी साल से होली और दीपावली के पर्व को लेकर रंग गुलाल भगवान की मूर्तियां ठाकुर जी की पोशाक इत्यादि बनाते चले आ रहे हैं, जिन्हें बाहर भी लोग खासा पसंद करते हैं. अब होली के पर्व को लेकर जिला कारागार में बंद कैदी सब्जियों से हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं. जिला कारागार प्रशासन द्वारा इस गुलाल को बाहर के लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए जिला कारागार के बाहर स्टाल भी लगाए जाएंगे.