मथुराःनंद गांव के होरियारे बरसाना की हुरियारिन के साथ 4 मार्च को रंगीली चौक पर लट्ठमार होली खेलेंगे. इसके लिए हुरियारिन सरसों के तेल से लट्ठों को चमका रही हैं. वहीं हुरियारे भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है, वे भी अपनी ढाल तैयार करा चुके हैं. इन्हीं लठ्ठ और ढाल से बरसाना में बड़े ही धूमधाम से लट्ठमार होली खेली जाएगी.
आते है लाखों सैलानी
लठमार होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों सैलानी पहुंचते हैं. बरसाना के रंगीली चौक पर बड़े ही धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली जाती है. नंद गांव के हुरियारे राधा रानी जी के मंदिर आते हैं और लट्ठमार होली खेलने के लिए हुरियारिन को आमंत्रित करते हैं.
सोलह श्रृंगार करके महिलाएं बरसाती है लट्ठ
हुरियारिन इंदु गौड़ ने कहती है कि लठमार होली के दिन सोलह श्रृंगार करके महिलाएं नंद गांव के हुरियारों पर प्रेम-भाव से लट्ठ बरसाती हैं. हम पिछले 20 सालों से बरसाना में लठमार होली खेलते आ रहे हैं. खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जाता है.
पढ़ें-मथुरा: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू
बरसाना की हुरियारिन आशा ने बताया कि कई सालों से हम बरसाने में लट्ठमार होली खेलते आ रहे हैं. 4 मार्च को नंद गांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिन के साथ होली खेलेंगे. एक महीने पहले से हम लोग लट्ठमार होली खेलने की तैयारी करते हैं. हुरियारे पदम सिंह ने बताया कि बरसाना में लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है. यह बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाती है. इस नजारे को देखने के लिए स्वर्ग लोक से देवी-देवता धरती लोक पर पधारते हैं.