उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-रालोद गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन - SP President Akhilesh Yadav

मथुरा की 5 विधानसभा में से 4 पर बीजेपी का कब्जा है वहीं, जनपद की मांट विधानसभा को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. दरअसल, इस सीट से बसपा से पंडित श्याम सुंदर शर्मा लगातार 8 बार विधायक रहे हैं. वहीं, यूपी चुनाव में सपा-रालोद के गठबंधन के बावजूद यहां से दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इससे साफ नजर आ रहा है कि मांट विधानसभा को लेकर सपा-रालोद गठबंधन के बीच दरार है.

सपा-रालोद गठबंधन में दरार.
सपा-रालोद गठबंधन में दरार.

By

Published : Jan 21, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 2:06 PM IST

मथुरा:यूपीविधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद ही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी टिकट को लेकर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करते दिखाई दे रहे हैं. जिले की 5 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का 4 सीटों पर कब्जा है तो वही मांट विधानसभा सीट वर्तमान विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा पिछले 8 बार से बीएसपी से लगातार विधायक रहे हैं. इसलिए यह सीट और महत्वपूर्ण हो जाती है. राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के बाद भी मांट विधानसभा सीट पर दोनों प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कलेक्ट्रेट पर दाखिल किया है.

सपा-रालोद गठबंधन में दरार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने गठबंधन के साथ अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं, लेकिन जनपद की मांट विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी योगेश नौहवार और समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर नामांकन कर चुके हैं. अब क्षेत्र की जनता दुविधा में है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन है तो आखिर चुनाव कौन सा प्रत्याशी लड़ेगा.

वहीं, समाजवादी पार्टी से संजय लाठर और राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी योगेश नौहवार ने अपना नामांकन वापस लेने से साफ मना कर दिया है. योगेश नौहवार ने यहां तक कह दिया है कि पार्टी उनका नामांकन निरस्त कर दे, लेकिन वे अपना नाम वापस नहीं लेगें. जनता जो फैसला करेगी. उन्हें वह मंजूर है.

राष्ट्रीय लोक दल से योगेश नौहवार
राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता और जयंत चौधरी के करीबी माने जाने वाले योगेश नौहवार पार्टी में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल से योगेश नौहवार को मांट विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन तीसरे नंबर पर थे.

संजय लाठर सपा एमएलसी
संजय लाठर समाजवादी पार्टी से एमएलसी पद पर हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं, पिछले कई वर्षों से संजय लाठर मांट विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पहुंच बनाने में लगे हैं, पिछले 2017 विधानसभा चुनाव में संजय लाठर समाजवादी पार्टी से मांट विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे.

कैसे टूटेगा बसपा का किला ?
जनपद के राजनीतिक चाणक्य और मांट विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने स्थानीय जनता के बीच रहकर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. 2017 विधानसभा चुनाव में बीएसपी से प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा के जीत का अंतर मात्र 437 वोटों का था.

इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में गठबंधन होने के बाद भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं जिसका कहीं न कहीं फायदा बीएसपी विधायक प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा को मिलता दिखा रहा है.

10 फरवरी को होना है मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर लगभग सभी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं मांट विधानसभा सीट पर पर बीजेपी ने राजेश चौधरी, कांग्रेस ने सुमन चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं समाजवादी पार्टी से संजय लाठर, राष्ट्रीय लोक दल से योगेश नोहवार और बीएसपी ने वर्तमान विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के उम्मीदवारों से यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है, फिलहाल क्षेत्र की जनता दुविधा में है.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी के काले कारनामे को उजागर करेंगे अखिलेश, योगी का गढ़ सपा करेगी फतेहः संजय लाठर

Last Updated : Jan 21, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details