मथुरा:सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर सिंह का आरोप है कि मथुरा प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर काम कर रहा है. वह किसी भी प्रकार से भाजपा को मथुरा से जिताना चाहता है, लेकिन हम प्रशासन के इस मंसूबे को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे. महागठबंधन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर सिंह का आरोप
- मथुरा लोकसभा सीट की मतगणना जारी है.
- मथुरा प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर कार्य कर रहा है.
- वह नहीं चाहता कि भाजपा के अलावा किसी अन्य पार्टी को जीत मिले.
- प्रशासन पर इतना दबाव है कि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी को मथुरा से जिताना चाह रहा है.
- महागठबंधन हर परिस्थिति का जवाब देने के लिए तैयार है.
- हम प्रशासन के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे.