मथुरा:समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शहर के ओम पैराडाइस होटल में शुरु हुई. जिसमें पार्टी से सैकड़ों कार्यकर्ता मथुरा, हाथरस, अलीगढ़ की विधानसभा के विधायक और एमएलसी पहुंचे. 'मिशन 2022' में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना, कार्यकर्ताओं में जोश भरना. कान्हा नगरी में समाजवादी पार्टी की खोई हुई ताकत वापस लाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी एक मंच साझा करेंगे.
समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय कार्यशाला
शहर के ओम पैराडाइस होटल में समाजवादी पार्टी की प्रदेश लेबल की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई. जिसमें अलीगढ़, हाथरस और मथुरा विधानसभा के विधायक ओर एमएलसी सहित हजारों कार्यकर्ता कार्यशाला में पहुंचे है
दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय कार्यशाला को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मथुरा पहुंच रहे है पार्टी की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में मिशन 2022 को लेकर नया जोश भरेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं.