मथुरा: जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पाडल में बीती रात सब्जी बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से कई पशु झुलस कर मर गए. वहीं 40 मन अनाज और दो भूसा से भरी बुर्जी जलकर राख हो गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सोमवार की सुबह सपा कार्यकर्ता और नेता पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए पहुंचे.
मथुरा: गैस लीक होने से घर में लगी आग, सपा नेता ने की मदद
यूपी के मथुरा में बीती रीत गैस लीक होने से एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया. सोमवार को सपा नेता प्रदीप चौधरी पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित को पांच हजार रुपये नकद दिये. साथ ही राशन उपलब्ध करवाया.
सपा नेता ने की मदद.
पाडल गांव के महाराज सिंह के घर में रविवार रात खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग गई. आग लगने से महाराज सिंह का काफी नुकसान हो गया, सोमवार की सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को घटना की जानकारी हुई.
सपा कार्यकर्ता और नेता पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप चौधरी ने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये नकद और राशन दिया. प्रदीप चौधरी ने प्रशासन से पीड़ित के लिए आर्थिक सहायता की मांग की.