मथुरा:जनपद में श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद का मामला गरमाने लगा है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता इस संबंध में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में सपा नेता प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी इस तरह के कार्य कर जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रही है. इस तरह के बयानों से जनपद की फिजा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. सपा नेता का कहना है कि यहां के लोग शांतिपूर्वक भाई-चारे के साथ रहते हैं, लेकिन अब बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी है कि मथुरा के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.
सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद
सपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद मामले पर फैसला सुनाया. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति करती थी. अब बीजेपी के पास प्रदेश क्या देश में भी कोई मुद्दा नहीं है. यही वजह है कि भाजपा ईदगाह मस्जिद को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है.