उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही योगी सरकार: धर्मेंद्र यादव

राष्ट्रीय लोक दल ने मथुरा में महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस महापंचायत में पहुंचे. वहीं पंचायत में पहुंचे सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

samajwadi leader dharmendra yadav
सपा नेता धर्मेंद्र यादव

By

Published : Oct 12, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:49 PM IST

मथुरा: हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित रालोद और सपा कार्यकताओं ने मथुरा के बालाजीपुरम में किसान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया. रैली में पहुंचे सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से हाथरस में कांड हुआ उसमें बजाय पीड़ित परिवार की मदद करने के वर्तमान सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. तमाम विपक्षी दलों, फोर्स और मीडिया की मौजूदगी में जयंत चौधरी के ऊपर लाठीचार्ज किया गया, प्रदेश में जंगलराज कायम है.

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला

जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर दोनों ही दलों के लोग आक्रोशित हैं. सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "हाथरस कांड में बेटी को न्याय मिलना चाहिए. जो भी दोषी है उन पर कठोरतम कार्रवाई शीघ्र ही होनी चाहिए. बजाय इस बात के कि कोई कार्रवाई हो, सरकार इस बात में लगी है कि आरोपों से कैसे बचें. पहली बार मैंने देखा है कि पूरे देश की मीडिया की मौजूदगी में तमाम फोर्स और विपक्षी दलों की मौजूदगी में आरोपी लोग अराजकता फैला रहे हैं. हमारा गठबंधन पहले से चला आ रहा है. लोकसभा में भी गठबंधन था और मथुरा में लोक दल ने हमारे गठबंधन से चुनाव लड़ा था. वर्तमान उप चुनाव में भी हमारा गठबंधन है और आगामी विधानसभा में भी हमारा गठबंधन चलेगा." मथुरा में हुई राष्ट्रीय लोक दल की महापंचायत में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "वर्तमान सरकार में सभी का शोषण हो रहा है. लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार इन सब चीजों पर लगाम लगाने में विफल है. वर्तमान सरकार में जंगलराज कायम है. हम किसानों, गरीब और मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं."

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details