उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मुआवजे की मांग को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई नोकझोंक - मथुरा खबर

यूपी के मथुरा जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की महीनों की मेहनत को पानी में मिला दिया है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से पीड़ित किसानों के लिए मुआवजा मांगते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और किसानों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई.

etv bharat
मुआवजे की मांग को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Mar 8, 2020, 6:58 AM IST

मथुरा: समाजवादी पार्टी ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल के लिए सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक के घर के नीचे बैठकर अपना विरोध जताया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

मुआवजे की मांग को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन.

बेमौसम बारिश ने किसानों की सालों की मेहनत बेकार कर दी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश के चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसल नष्ट हो गई है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने अपने समय पर किसानों को 24 हजार मुआवजा दिया था. उसी तरह हम मौजूदा सरकार से 40 हजार रुपए एकड़ की मांग से किसानों के लिए मुआवजा मांग रहे हैं.

सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के पास धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: बेमौसम बारिश से फसल हुई नष्ट, किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details