मथुरा: समाजवादी पार्टी ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल के लिए सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक के घर के नीचे बैठकर अपना विरोध जताया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
बेमौसम बारिश ने किसानों की सालों की मेहनत बेकार कर दी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश के चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसल नष्ट हो गई है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने अपने समय पर किसानों को 24 हजार मुआवजा दिया था. उसी तरह हम मौजूदा सरकार से 40 हजार रुपए एकड़ की मांग से किसानों के लिए मुआवजा मांग रहे हैं.