वृंदावन: धर्म नगरी में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी पटरी से उतरती जा रही है. वीकेंड के दिनों में तो श्रद्धालु भक्तों का इस कदर तांता लगता है कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें और चहुं ओर भीड़भीड़ दिखाई देती है. काफी प्रयासों के बाद भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लगातार बिगड़ रहे हालातों को दुरुस्त करने के लिए एडीजी राजीव कृष्ण ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगा हुआ है लेकिन सभी व्यवस्थाएं अभी तक फेल नजर आ रही है. व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने के लिए अब एडीजी राजीव कृष्ण ने बीड़ा उठाया है. इसके चलते रविवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही पत्रकारों से रूबरू हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने वृंदावन की बिगड़ रही व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने का आश्वासन दिया.