मथुरा : जिले के भदनवारा गांव के रहने वाले वृद्ध मोहन सिंह को उन्हीं के कलयुगी बेटों और पुत्रवधू ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. करीब डेढ़ माह से वृद्ध मोहन सिंह दर-दर भटकते हुए सड़क पर गुजारा कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. बुधवार को वृद्ध मोहन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि कलयुगी बेटों और पुत्रवधुओं ने संपत्ति के लालच में उन्हें घर से बेघर कर दिया है और वापस घर आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
बेटों ने घर से बुजुर्ग बाप को निकाला, एसएसपी ने इंसाफ दिलाने का किया वादा - मथुरा एसएसपी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक बुजुर्ग अपने ही बेटों के खिलाफ शिकायत करने एसएसपी के पास पहुंच गया. बुजुर्ग पिता का आरोप है कि उसके बेटों ने उसे बेघर कर दिया है. घर वापस जाने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. एसएसपी ने बुजुर्ग को इंसाफ का भरोसा दिया है.
मोहन सिंह के 3 पुत्र हैं. उनमें से दो पुत्रों के पास मोहन सिंह रहा करते थे. लेकिन करीब डेढ़ माह पूर्व जब मोहन सिंह ने अपने पुत्रों के नाम संपत्ति नहीं की तो इससे खफा होकर मोहन सिंह को उन्हीं के सगे बेटों और पुत्रवधुओं ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जब मोहन सिंह ने किसी तरह से वापस घर लौटने का प्रयास किया तो बेटों ने अपने ही सगे पिता को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मोहन सिंह करीब डेढ़ माह से इधर-उधर से मांग कर सड़क पर रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं. कई दफा मोहन सिंह ने थाने जाकर इस संबंध में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थक-हार कर मोहन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने वृद्ध को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.