उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जमीन के विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, गिरफ्तार - मथुरा गांव बाटी

यूपी के मथुरा में बीते 14 अक्टूबर को हुई मोती सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी रामेश्वर ने जमीन के विवाद के चलते पिता मोती सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या

By

Published : Oct 17, 2019, 7:56 PM IST

मथुरा: जिले की वृंदावन थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र रामेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रामेश्वर कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसको पुलिस तलाश कर रही थी. दरअसल रामेश्वर पर आरोप था कि उसने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी.

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने दी जानकारी.

पढ़ें:पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या
जिले के वृंदावन क्षेत्र स्थित बाटी गांव का मामला है. आरोपी रामेश्वर और उसके पिता के बीच में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.आरोपी रामेश्वर को लगता था कि उसके पिता केवल उसके बड़े भाई का ही सहयोग करते हैं और हर चीज में उसकी मदद करते हैं ,जिसके चलते रामेश्वर और मोती सिंह में अक्सर कहासुनी होती रहती थी. बीते 14 अक्टूबर को रामेश्वर ने डराने की नियत से अपने पिता मोती सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें मोती सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता मोती सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मोती सिंह को मृत घोषित कर दिया.

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी दी कि
थाना वृंदावन के अंतर्गत गांव बाटी निवासी मोती सिंह के संबंध में सूचना आई थी कि आनन-फानन में इनके शव को जलाया जा रहा है. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक उनके शव को जला दिया गया था. इसी संबंध में सूचना मिली कि जो मोती सिंह हैं उनकी अपने बेटे रामेश्वर से सुबह कहासुनी हुई थी. जिसमें रामेश्वर ने पिता मोती सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गए. मोती सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details