मथुरा:जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी रामदास का रहने वाला वृद्ध दंपत्ति अपने ही बेटे से अपनी जान बचा कर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. यहां बेटे ने अपनी अपाहिज मां और वृद्ध पिता को घर से मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद वृद्ध दंपत्ति इधर-उधर रहने और फुटपाथ पर सोकर अपना समय काटने पर मजबूर हैं. वृद्ध दंपत्ति ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृद्ध दंपत्ति को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी रामदास के रहने वाले वृद्ध कन्हैयालाल और उनकी पत्नी रानी देवी अपने पुत्र विष्णु से अपनी जान बचाते फिर रहे हैं. वृद्ध दंपति का कहना है कि जब भी वे अपने घर पर जाने का प्रयास करते हैं तो उनका बेटा विष्णु उन पर जानलेवा हमला कर रहा है. जिसके चलते वे जान बचाकर दर-दर भटक रहे हैं.
बेटा बना अपाहिज मां और वृद्ध पिता का जानी दुश्मन, दर-दर भटक रहे दंपति - दर-दर भटक दंपति
जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी रामदास के रहने वाले वृद्ध कन्हैयालाल और उनकी पत्नी रानी देवी को उनके पुत्र विष्णु ने घर से निकाल दिया है. वृद्ध दंपति का कहना है कि जब भी वे अपने घर पर जाने का प्रयास करते हैं तो उनका बेटा विष्णु उन पर जानलेवा हमला कर रहा है. जिसके चलते वे जान बचाकर दर-दर भटक रहे हैं.
बेटा बना अपाहिज मां और वृद्ध पिता का जानी दुश्मन