उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पांच दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया शौर्य - mathura news in hindi

मथुरा जिले में सर्राफा कारोबारी के बेटे शौर्य की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई. एक जनवरी को सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घायल बेटे शौर्य का उपचार दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था.

etv bharat
पांच दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया शौर्य

By

Published : Jan 5, 2020, 5:20 PM IST

मथुरा: जिले के सर्राफा कारोबारी के बेटे शौर्य की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. एक जनवरी को सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घायल शौर्य को उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार देर रात उपचार के दौरान शौर्य की मौत हो गई. रविवार की देर शाम तक शौर्य का शव मथुरा पहुंचेगा.

पांच दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया शौर्य.
1 जनवरी को की थी आत्महत्याएक जनवरी को सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धन्या की मौके पर मौत हो गई. 10 वर्षीय बेटे शौर्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल की गाड़ी यमुना एक्सप्रेस से माइल संख्या स्टोन 105 से बरामद की थी.आयकर विभाग के रडार पर थे नीरज अग्रवालशहर के चर्चित सराफा कारोबारी नीरज अग्रवाल ने नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया था. पुलिस और आयकर विभाग के रडार पर थे नीरज अग्रवाल. कई बार नीरज के घर पर आयकर विभाग ने छापामारी भी की थी. नीरज अग्रवाल के घर से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए.परिजनों ने लगाया था आरोपएक जनवरी को नीरज ने अपने परिवार के साथ गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के परिजनों ने चार बिजनेस पार्टनर मनीष चतुर्वेदी, आशीष अरोड़ा, नीरज चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details